Total Pageviews

Friday 22 July 2011

फाजिल्का में मिटी अमेरिकी की जिज्ञासा

एशियाई देशों में सूचना तकनीक के साथ परंपरागत यातायात के साधनों का भी विकास हुआ है। यह विकास कैसे किया गया? इसमें नया क्या किया जा सकता है? इस बारे में रिसर्च के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका (एमआईटी) में डाक्टरेट की उपाधी के लिए रिसर्च कर रहे एल्बर्ट चिंग फाजिल्का पहुंचे। उन्होंने रविवार को ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से शुरू की गई डायल-ए-रिक्शा यानि ईको कैब और नगर कौंसिल के सहयोग से घंटाघर बाजार को बनाया गया कार फ्री जोन को देखा व ईको कैब सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझे किए।
इसके अलावा उन्होंने नगर कौंसिल प्रधान अनिल सेठी से भेंट की व देर सायं सरहद की सादकी चौकी पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का लुत्फ उठाया। उनके साथ गवफ संरक्षक डॉक्टर भूपिंद्र सिंह, सचिव नवदीप असीजा आदि भी मौजूद थे। असीजा के बताए अनुसार एल्बर्ट चिंग रिसर्च कर रहे हैं कि एशियाई देशों में किस तरह परंपरागत यातायात के साधन, जैसेकि रिक्शा को सूचना तकनीक के साथ जोड़कर मौजूदा समय की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। पुराने एशियाई शहरों में रिक्शा ही एक ऐसा पर्याप्त यातायात का साधन है, जिससे तंग गलियों व पुराने शहरों के अंदर तक जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह फाजिल्का की रिपोर्ट एमआईटी में जमा करवाएंगे।यह जानना चाहते हैं चिंग
रविवार को फाजिल्का पहुंचे एल्बर्ट चिंग कर रहे हैं मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका (एमआईटी) में डाक्टरेट की उपाधि।
रिसर्च : एशियाई देशों में सूचना तकनीकी के साथ यातायात के परंपरागत साधनों का भी विकास हुआ है। यह विकास कैसे किया गया? इसमें क्या नया किया जा सकता है।

पिछली खबर
धींगड़ा को दोबारा चेयरमैन बनाने का किया स्वागत

अगली खबर
दूषित पानी से महिला का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

FZK DISTT. NEWS

Sunday 17 July 2011

Fazilka Slogan

सारे जहाँ से अच्छा है फाजिल्का हमारा,हम सभी हैं इस के वासी,यह बंगला हमारा,
इस शहर से हे सीखा, इंसानियत को प्यार करना ,मंदिर मस्जिद इस के, इस का हे गुरुद्वारा,

बाधा की झील प्यारी , और फूल बाघ इस के, आंखों में बस गया है, घंटा घर से नज़ारा,
दुनिया की आंखों में है, यह ऊन का व्यापारी,
पंजाब राजस्थान पकिस्तान हरियाणा का यह जंक्शन हमारा,

विद्या जी इस से सीखी, दुनिया के काम लाना , सारे जहाँ मे रोशन इस का है अब सितारा,
कुर्बानी अमर इस कि, इस की महिमान निवाजी , यह घर है प्यारा प्यारा,यह बंगला न्यारा।

सारे जहाँ से अच्छा फाजिल्का हमारा,हम सभी हैं इस के वासी,यह बंगला हमारा,
इस शहर से हे सीखा, इंसनिअत को प्यार करना ,मंदिर मस्जिद इस के, इस का हे गुरुद्वारा,

Monday 13 June 2011

ओवरब्रिज तैयार, 17 को होगा जनसमर्पित


फिरोजपुर-फाजिल्का मुख्य मार्ग को जोडऩे के लिए चेतक इंटरप्राइजेज द्वारा 25 करोड़ की लागत से मलोट चौक पर बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन 17 जून को उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल व कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी करेंगे। इस प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। तैयारियों की समीक्षा करने के लिए डीसी 14 जून को फाजिल्का का दौरा करेंगे। सुखबीर बादल की ओर से इस दिन फाजिल्का को रोडवेज डिपो बनाने का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा काशी पैलेस की भूमि देने की पेशकश की गई है। याद दिला दें कि 12 जनवरी 1999 को मुख्यमंत्री...(01:07 AM)

Thursday 9 June 2011

अब फिरोजपुर पहुंचना हुआ महंगा,शहीदों के सरताज का मनाया शहीदी दिवस


सरकार की ओर से पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ाए जाने की महंगाई की मार झेल रहे वाहन चालकों के लिए वाहनों से अब फिरोजपुर...(01:04 AM)


गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर रविवार को जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम किए गए और छबीलें लगाई गई। जहां मुक्तसर के...(01:38 AM)

Wednesday 8 June 2011

बच्चें में परिजन देश भक्ति की भावना भरें


फाजिल्का & उपमंडल के गांवों में विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से चल रहे एकल विद्यालयों की आचार्यों का अभ्यास वर्ग स्थानीय दुग्र्याणा मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन महेंद्र सिंह बेदी, विहिप के जिलाध्यक्ष व एकल विद्यालयों के आयाम प्रमुख लीलाधर शर्मा, आंचल अभियान प्रमुख कुलदीप सिंह, जंगीर सिंह घोंघा, आंचल ग्राम विकास प्रमुख मुख्तियार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। विहिप के जिलाध्यक्ष व एकल विद्यालयों के आयाम प्रमुख लीलाधर शर्मा ने कहा कि नशा, भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान सीमावर्ती गांवों में चलाएं व इन सामाजिक बीमारियों के खिलाफ प्रचार करें। बच्चों में देश...(01:01 AM

Tuesday 7 June 2011

मानव एकता मंच ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की

फाजिल्का & मानव एकता मंच ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को जबरदस्ती अनशन से उठाए जाने की कड़ी निंदा की है। रविवार को मंच के महासचिव रवि अरोड़ा के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में कन्वीनर धर्म चावला ने कहा कि सर्वप्रथम मंच बाबा रामदेव व उनके समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हजारों लोगों को नमन करता है, क्योंकि वह अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि देश के हित में अनशन पर बैठे। साथ ही उन्हें जबरन व बर्बरता पूर्ण ढंग से अनशन से उठाने वाली सरकार की भत्र्सना भी मंच करता है। मंच की तरफ से महासचिव अरोड़ा, दर्शन कामरा, उपाध्यक्ष राजीव वाट्स, अशोक पाहवा, व अन्य सदस्यों ने बाबा से अपना अनशन जारी रखने की अपील की है, ताकि पूरा देश उनके साथ भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर खड़ा हो सके।

Sunday 22 May 2011

GWAF

a team consisting of professionals (lawyers, engineers, doctors, business men) and all those who have achieved success because of the special personality traits inherent to the sons and daughters of Fazilka region who support GWAF activities.

Graduates Welfare Association Fazilka (GWAF) is a “non-profit” organisation established in year 2005 as an initiative by Dr. Bhupinder Singh, Counselor & Consulting Engineer Former Professor, Indian institute of Technology, Roorkee. He established this association by involving people from various walks of life, those who are directly or indirectly related to city beautiful Fazilka.

GWAF is a team consisting of professionals (lawyers, engineers, doctors, business men) and all those who have achieved success because of the special personality traits inherent to the sons and daughters of Fazilka region who support GWAF activities

The main endeavour of this association to unite the youth of city under one roof for the progressive development of the city, maintaining the culture and heritage of the city, to generate the various job opportunities for the unemployed youth of this area mainly by improving tourist potential of the city, providing platform to apply for various higher studies and job options in India as well as abroad and their career and personality development through different mechanism like organizing various workshops, lecture series and career development counseling cells.

For the cause of education, employment and ecology, (3Es).The association GWAF is a non profit organisation dedicated to guiding and counseling the fresh graduates to acquire appropriate placement and employment as per their competence. Also to expose the opportunities for higher education available at the institutes all over the world in the new fields like Information technology- IT and Bio- Technology-BT and Nano-Technology-NT and environment maladies like Global Warming by collecting from various sources dispensing to graduates for career enhancement This association is not only focusing on the youth of the city, it is also focusing and concerned to maintain the ecology and environment of the city and how this can be improved with community participation
Association Objectives

(a) To provide information on interface technologies to graduates of the region
(b) To provide interface between political and bureaucratic circle for the promotion of Fazilka region through research studies and reports
(c) Promote Fazilka as tourist destination
(d) Promote Rich Heritage and Culture of Fazilka, and establish Fazilka as a Brand City
(e) To hold professional seminars, symposia, conferences and refresher courses cum continuing education
(f) To publish booklets for opportunities for higher education and professional counseling
(g) To provide profiles to citizens for better quality of life
(h) To inter link the fresh and older graduates by providing address almanac
(i) Counseling for improvement in improving qualifications through open universities
(j) To make arrangements for improvement in quality of education in local schools and colleges
(k) To invite achievers to talk to fresh graduates under the auspices of GWAF

Membership of the GWAF

Three categories of memberships are available to graduates of all the subjects like Sciences, Technologies, Engineering, Medicine, Law and Arts. These are
· Founding member
· Life member
· Yearly membership to fresh graduates

Organisation Function

The GWAF is administered by Board of Directors elected from amongst the members consisting of the following designations
· President
· Vice president
· Secretary Administration
· Secretary Finance

Mission Statement

"To develop our city with its physical and social environment whilst working on improvement of quality education and values system, creating more employment opportunities by online and offline methods like bridging citizens from various walks of life, our society, media, corporate, political and bureaucratic circle"

GWAF is registered body under Society Registration Act XXI OF 1860, India
Registration No. FZR/1999/2005


Our Auditors

Shiv Jindal & Co.
Chartered Accountants

H.O. 661-A, Amrik Singh Road,
Bathinda-151005(Punjab) C.A. Vinay Kumar (M.No. 097486)
B.Com., F.C.A, DISA(ICAI), DIRM(ICAI), AFP, AMFI, NCFM

B.O. #4173, Street Master Mool Chand
Fazilka-152123 (Punjab)
Ph. No. 01638-266994


Saturday 21 May 2011

मिनी सचिवालय में तीसरे दिन भी काम ठप

मिनी सचिवालय में वसीकानवीस, टाइपिस्ट, स्टांपफरोश, नक्शानवीस और फोटा स्टेट यूनियनों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस कारण मिनी सचिवालय का कामकाज ठप रहा। साथ ही इन संगठनों के पक्ष में पंजाब किसान सभा और अखिल भारतीय नौजवान सभा के अलावा बार एसोसिएशन तहसीलदार के खिलाफ उतर आई है। इस मौके पर उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से मांग की कि तहसीलदार का तुरंत तबादला किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक तहसीलदार का तबादला नहीं हो जाता तब तक वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

हड़ताल में पंजाब किसान सभा ब्लाक प्रधान कामरेड दर्शन राम कंबोज, सर्वभारत नौजवान सभा के जिला प्रधान डॉक्टर सर्बजीत सिंह बनवाला, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कालड़ा, संघर्ष कमेटी के प्रधान रतन लाल बागड़ी, अमीर चंद धामू, मलकीत सिंह सैनी, एडवोकेट राजिंदर चुचरा, इंद्र सिंह सैणी, संजीव ठकराल, संजीव खुराना, ओम प्रकाश संघा, बलविंद्र सिंह, नरेश वधवा, हुकूमत राय गांधी, राम शरण, अर्जुन देव लूना, राम लाल खिची, नरिंद्र गुंबर, प्रकाश सिंह, आत्मा राम, मोहन लाल, तरसेम सिंह, नौरंग लाल, सुरजीत सिंह और राजा संधू आदि मौजूद थे।

20 फाजिल्का 4 मिनी सचिवालय में नारेबाजी करते विभिन्न संगठनों के सदस्य।

आम व्यक्तियों का सहयोग मांगा

इस मौके पर बार एसोसिएशन प्रधान राजेश कालड़ा ने कहा कि बार वसीकानवीसों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वकील, पटवारी के अलावा आम जनता भी तहसीलदार से परेशान है। पंजाब किसान सभा के प्रधान दर्शन राम कंबोज ने कहा कि सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इसे खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि यही तहसीलदार पहले जलालाबाद में तैनात था। वहां से प्रदर्शन के बाद उसका तबादला किया गया। अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सर्बजीत सिंह बनवाला ने कहा कि तहसीलदार किसानों से रजिस्ट्री करने के बदले में पैसे की मांग करता है।

Thursday 19 May 2011

मंत्री बनते शुरू हुई एसी बस सेवा

विधायक से ट्रांसपोर्ट मंत्री बनते ही सुरजीत कुमार ज्याणी ने फाजिल्का से जम्मू के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी। यह बस रात 9 बजे के बाद चलाई गई। इससे जहां लोगों में खुशी है वहीं यात्रियों ने बस स्टैंड की कमियों को पूरा करने की मांग की है।

यात्रियों को कई समस्याएं और भी

अबोहर से फिरोजपुर तक का रोजाना सफर करने वाले यात्री संदीप कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर के लिए बसों की भारी कमी है। इस रूट पर फिरोजपुर की मनोपली है। गर्मी के मौसम में बस यात्रियों से भरी हुई होती है। जिससे खासकर लड़कियों और महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। फिरोजपुर के मनीष जैन ने बताया कि परिवहन मंत्री को चाहिए कि इस रूट पर एसी बसें चलाएं। फाजिल्का आईटीआई के विद्यार्थी प्रदीप कुमार, कन्हैया लाल, रवि कुमार, जसिवन्द्र सिंह, संजय कुमार, इंद्रसेन और बलकार सिंह ने बताया कि वह मलोट चौक पर रोडवेज की बस को रोकते हैं तो चालक विद्यार्थी देखकर नहीं रोकते। जिस कारण उन्हें प्राइवेट बसों पर सफर करना पड़ता है या फिर बस स्टैंड आना पड़ता है।

ठेके पर है स्टाफ

सरकार की ओर से नई भर्ती नहीं की गई। इस कारण स्टाफ की किल्लत है। ड्यूटी क्लर्क जीवन सिंह

हांडा ने बताया कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बस चालक और परिचालक ठेके पर रखे गए हैं।...........

Wednesday 27 April 2011

Introduction

in Punjab and India
Coordinates 30.403°N 74.025°E / 30.403°N 74.025°E / 30.403; 74.025Coordinates: 30.403°N 74.025°E / 30.403°N 74.025°E / 30.403; 74.025
Country India
State Punjab
District(s) Firozpur
Population 67,424 (2001[update])
Time zone IST (UTC+5:30)
Area

• Elevation


• 177 metres (581 ft)
Climate

• Precipitation


• 923.9 mm (36.37 in)
Codes[hide]

*
• Pincode • 152123
• Telephone • +01638
• Vehicle • Pb-22
POPULATION CHART -

MAP-

My FAzilka

60 year old historical town Fazilka popularly also know as Bangla is located in southwestern Punjab (INDIA), about 325 kms west of Chandigarh, and 200 km south of Amritsar. Fazilka is on India -Pakistan border. It is well connected by rail and road with major cities of India. The attraction of Fazilka is its living environment. Fazilka city is one of the rice growing and cotton rich belt of the Punjab ,there are many rice factories in the city. The city is famous for good quality of rice. it is one of the main city which exports rice. Fazilka is also a main exporter of wool and hand made famous Punjabi Jutti and exclusive sweets of the city "Tosha" is famous worldwide.

Diverting the Sutlej water in Punjab to the Thar desert has affected the residents of Fazilka, a small town near the Radcliff line. This has been done to undoubtedly win over vote banks. The town situated along the banks of the freshwater horseshoe lake Badha has been receiving snow water as recharge from Sutlej. But the diversion has made the lake fluoride-ridden, with an increase in the total dissolved solids in groundwater. Birds from Siberia would come to this lake earlier. Once a breeding ground for fish, today the place is dry. We see encroachments on the riverbanks and the mafia sell the sand under the riverbed. And with the Sutlej truncated at Suleimanki Head Works by the Water Commission of the government of India, there’s little hope for the people of Fazilka. Maybe a channel routed from the Bhakra main canal to the existing network of channels in South Punjab can fill the Badha lake with water every season.

Hospitals................

GUPTA HOSPITAL Send Message
LAPROSCOPIC SURGICAL,MATERNITY AND TRAUMA CARE CENTRE.

Contact Information:
dr.ramesh gupta (Director)
9417216303 - Office

dr.arpit gupta (Director)
9988753344 - Office


Address
g.t road near sanjeev cinema,fazilka(punjab) gaushalla road.
Fazilka ( Ferozepur)
Punjab, India - 152123

Office Phone Number:
1638264044 (Office)










Email:
guptark6@gmail.com
GUPTA HOSPITAL
GROVER HOSPITAL PURE AYURVEDIC TREATMENT Send Message
PURE AYURVEDIC TREATMENT FOR ASTHMA,ARTHRITIS,HYPERTENSION,SUGAR,SEX RELATED PROBLEMS BY PANCHKARAM METHOD

Contact Information:
DR AJAY GROVER (Director)
1638264632 - Office

DR JAYANTY GROVER (Director)
1638264632 - Office


Address
PHIRNI ROAD ADARSH NAGAR
Fazilka ( Ferozepur)
Punjab, India - 152123

Office Phone Number:
1638264632 (Office)
1638502132 (Office)









Email:
drajaygrover32@gmail.com

Tuesday 26 April 2011

First MEdical CAmp in village BANDIWALA


























first free medical check up camp by PRayas Associations In villaga BANDIWALA (FAZILKA)


400 children and the residents of bandiwala were Checked UP by - Dr.VAni Shree Munjal and the camp was innougrated BY Atul Nagpal (member task force ministry of food processing and industries punjab zone govt.of india)...........................